Call Anytime
+91-9257019377
श्री श्री 1008 श्री जयराम पुरी गौशाला चौमू - रेनवाल रोड से 5 किलोमीटर अन्दर की तरफ डूंगरी कला में स्थित है। चौमू - रेनवाल रोड पर डूंगरी कला स्टैंड से मुड़ने के पश्चात डूंगरी कला गांव होते हुए गांव से बाहर की ओर होते हुए सांगा का बास गांव की रोड की तरफ 1.5 किलोमीटर चलने पर श्री श्री 1008 श्री जयराम पुरी गौशाला में पहुंच जाते है। गौशाला के मुख्य द्वार पर गौशाला के कर्मचारी द्वारा विनम्र शब्दों से स्वागत किया जाता है और गौशाला में पूछने के प्रयोजन के अनुसार मार्गदर्शन दिया जाता है। मुख्य द्वार से आगे बढ़कर गौशाला के कार्यालय में विनम्र शब्दों के साथ फिर से स्वागत किया जाता है।
श्री श्री 1008 श्री जयराम पुरी गौशाला का संचालन श्री श्री 1008 श्री जयराम पुरी बाबा बगीची द्वारा किया जाता है जोकि डूंगरी कला की छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है जहां पर श्री श्री 1008 श्री जयराम पुरी बाबा की तपोस्थली पर मंदिर का निर्माण किया गया है। वर्तमान समय में बगीची के व्यवस्थापक श्री हीरा पुरी जी महाराज है। इस बगीची में आने वाले सभी भक्तों को प्रतिदिन भोजन करवाया जाता है। बगीची के अधीन गौशाला कि सभी गायों का दूध गौशाला के कर्मचारियों और बगीचे में आने वाले भक्तों को वितरण किया जाता है इस गौशाला की गायों का दूध बाहर वितरण नहीं किया जाता है जो कि इस गौशाला की अनूठी मिसाल है। प्रत्येक माह की अमावस्या को बगीची में भंडारे का आयोजन किया जाता है तथा प्रतिवर्ष मिति भादवा सुदी एकादशी पर बगीची में अखंड जागरण सत्संग भजन कीर्तन, यज्ञ, हवन, गौसेवार्थ भजन संध्या, आरती और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।
1 Comments
Hemant
Really Doing Good Work