Call Anytime

+91-9257019377
  •   02 Jan 2023
  •   श्री कृ..
  •   0 Comments

श्री कृष्णा बलराम सेवा ट्रस्ट - कानोता बस्सी(गो पुनर्वास केंद्र ) ,जयपुर

राजस्थान के जयपुर जिले के तहसील बस्सी में स्थित हिंगोनिया श्री कृष्णा गौशाला के अध्यक्ष श्री परमानंद जी है ।

इस गौशाला में गौ पालन एवं गौ सेवा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं बनाई गई है-

1. गोपालन :-

हिंगोनिया गौशाला में लगभग 15000 गोवंश है, गौशाला में मुख्य रूप से गायों की देखभाल एवं पालन किया जाता है गायों के लिए आवास,चारा, हरा चारा, पानी आदि की व्यवस्था उचित प्रकार से की जाती है।

2. गाय के गोबर से गोबर गैस बनना :-

इस गौशाला में गायों के गोबर से खाद्य बनाने के साथ-साथ गायों के गोबर से गोबर गैस का उत्पादन भी किया जा रहा है।  गायों के गोबर से सीएनजी गैस प्लांट बनाया गया है जो गौशाला की 5 एकड़ भूमि के एरिया में करोड़ों की लागत से सीएनजी गैस प्लांट तैयार किया गया है , इसमें प्रतिदिन 100 मेट्रिक टन गोबर से 6000 किलो सीएनजी गैस का उत्पादन किया जाता है।  पहली बार किसी गौशाला में इस तरह का प्लांट तैयार किया गया है जिससे गोबर से बड़े स्तर पर गैस बनाई जाएगी इसमें न सिर्फ गोबर का उपयोग होगा बल्कि गौशाला को आर्थिक मजबूती भी होगी इसी के साथ आने वाले समय में गौशाला के लिए एक आय का साधन भी होगा।

0 Comments

Leave a Comment




The answer is