Get to know About Gaushala
Welcome To Our Gaushala!
हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र भारत के सबसे बड़े गौशालाओं में से एक है | यह गौशाला राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2004 में स्थापित की गयी थी , वर्तमान में यह गौशाला एक गैर लाभकारी संस्था श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है | वर्तमान में गौशाला में 13,000 की संख्या से अधिक गौवंश है | गौशाला में गायों की स्वास्थ्य देखभाल व सेवा के लिये 400 से अधिक वर्कर, 50 मेडिकल टीम सदस्य कार्य कर रहे है |