Get to know About Gaushala
Welcome To Our Gaushala!
श्री गोपाल गौशाला, जोबनेर मोड़, किशनगढ़ रेनवाल की स्थापना 1916 में हुई | इस गौशाला में गौवंश की संख्या 425 है | गौशाला में विभिन्न नस्लों के गौवंश है तथा ग्याबिन गायों के अलग से व्यवस्थाएं है और जो गायें दूध दे रही है उनकी अलग व्यवस्थाएं है | गौशाला में छोटे बछड़े बछड़ियों के लिए अलग से बाड़े बनाये गए है | एक बाड़े में 100 गौवंश को रखा गया है और गौशाला में कुल 5 बाड़े है तथा चारे के लिये गोदाम की व्यवस्था है | यहाँ पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था है | गौशाला में पीने के पानी के R.O (Reverse Osmosis) की भी व्यवस्था है |
गौशाला में गायों के गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जाते है जैसे - कण्डे, गणेश जी की मूर्तियां, गमले, ईटें इत्यादि | श्री गोपाल गौशाला में गायों के लिए चारा एवं पानी की उत्तम व्यवस्था है |
गौवंशो के हर एक बाड़े में पानी एवं चारे की ठाणे बनी हुई है |
गौशाला के रजिस्ट्रेशन न. AJ/32/02.08.1966 तथा कोड न. GP16/R2 है |